Skip to main content

कौन -कौन सी स्टेशन पर रुकेगी 12 तारीख से चलने वाली स्पेशल ट्रैन,Name of The special train stoppage station

कौन -कौन सी  स्टेशन पर रुकेगी 12 तारीख से चलने वाली स्पेशल ट्रैन। Name of The special train stoppage  station 




हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में अपने टॉपिक से अलग सब्जेक्ट पर उन दोस्तों के लिए लिख रहा हु जो की किसी कारणवश से लॉक डाउन में फस गए हो।
आपको तो मालूम की होगा की भारत सरकार ने 12 तारीख से 15 स्पेशल राजधानी टाइप की ट्रैन को चलने की परमिशन दे दी है जो की कुछ चुनिंदा रूटों पर ही चलेगी ,तो दोस्तों हम यह बताने जा रहे है की कौन से ट्रैन किस रुट पर चलेगी और कौन कौन सी स्टेशन पर रुकेगी -

1.  पहली ट्रैन  हावड़ा स्टेशन से नई दिल्ली की तरफ  चलेगी  ,यह ट्रैन प्रति दिन (डेली) चलेगी ,और यह  ट्रेन आसनसोल ,धनबाद,पारसनाथ ,गया , पंडित दिन दयाल उपाधयाय ,प्रयागराज ,और कानपूर सेंट्रल पर  रुकेगी। 
2. दूसरी  ट्रैन  नई दिल्ली से हावड़ा स्टेशन की तरफ  चलेगी  ,यह ट्रैन प्रति दिन (डेली) चलेगी ,और यह  ट्रेन आसनसोल ,धनबाद,पारसनाथ ,गया , पंडित दिन दयाल उपाधयाय ,प्रयागराज ,और कानपूर सेंट्रल पर  रुकेगी। 

3. तीसरी ट्रेन राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली की तरफ  प्रतिदिन (Daily ) चलेगी तथा यह ट्रेन ,पटना  स्टेशन,पंडित दिन दयाल उपाधयाय ,प्रयागराज ,और कानपूर सेंट्रल पर रुकते हुए जाएगी। 

4. चौथी ट्रेन नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर टर्मिनल की तरफ चलेगी ,तथा यह ट्रेन , कानपूर सेंट्रल,प्रयागराज ,पंडित दिन दयाल उपाधयाय और पटना जंक्शन जैसी स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी। 

5. पांचवी ट्रैन डिब्रूगढ़ स्टेशन से नई दिल्ली की तरफ प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रैन , New Tinsukiya, ,Dimapur,Diphu ,lumbding ,chaparmukh,guwahati,new bongaigaon,,kokrajhar,new cooch behar,new jalpaiguri,kishangaj,katihar ,naugachia,barauni,patil putra,danapur,Pd. din dyal upadhayay ,prayagraj,& Kanpur Centeral जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

6. छठवीं ट्रेन नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ स्टेशन की तरफ प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रैन , New Tinsukiya, ,Dimapur,Diphu ,lumbding ,chaparmukh,guwahati,new bongaigaon,,kokrajhar,new cooch behar,new jalpaiguri,kishangaj,katihar ,naugachia,barauni,patil putra,danapur,Pd. din dyal upadhayay ,prayagraj,& Kanpur Centeral जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

7. सातवीं ट्रेन नई दिल्ली से जम्मू तवी की तरफ तरफ प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रैन ,ludhiyana, Pathankot Cantt,kathua जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

8.  आठवीं ट्रेन जम्मू तवी स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन  तरफ प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रैन ,ludhiyana, Pathankot Cantt,kathua जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

9. नवी ट्रेन नई दिल्ली से बिलासपुर की तरफ सप्ताह में दो दिन (सोमवार  और गुरुवार ) को चलेगी तथा यह ट्रैन ग्वालियर ,झाँसी,भोपाल ,नागपुर ,गोंदिया ,राजनांदगाव ,दुर्ग ,रायपुर जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

10. दसवीं ट्रैन बिलासपुर से नई दिल्ली की तरफ सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और शनिवार    ) को चलेगी तथा यह ट्रैन ग्वालियर ,झाँसी,भोपाल ,नागपुर ,गोंदिया ,राजनांदगाव ,दुर्ग ,रायपुर जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 
11.   ग्यारहवीं ट्रेन नई दिल्ली से रांची की तरफ सप्ताह में दो दिन (मंगलवार और रविवार ) को चलेगी ,तथा यह ट्रैन ,barka kana,barwadih,garhwa road,Pd. din dyal upadhayay,pryagraj जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

12. बारहवीं ट्रैन रांची से नई दिल्ली की तरफ सप्ताह में दो दिन (बुधवार और शनिवार ) को चलेगी ,तथा यह ट्रैन ,barka kana,barwadih,garhwa road,Pd. din dyal upadhayay,pryagraj जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

13.  तेरहवी ट्रेन नई दिल्ली से मुंबई  की तरफ प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रेन ,Borovali,surat,Vadodara,Ratlam,Nagda, Kota सी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

14. चौदहवी ट्रेन मुंबई स्टेशन से नई दिल्ली की तरफ प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रेन ,Borovali,surat,Vadodara,Ratlam,Nagda, Kota जैसी स्टेशनो पर रुकते हुए जाएगी। 

15. पंद्रहवी ट्रैन अहमदाबाद से नई दिल्ली की तरफ  प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रेन ,साबरमती ,मेहसाना ,पालनपुर ,अबू रोड ,फालना ,अजमेर ,जयपुर ,गुडगाँव जैसे शनो पर रुकते हुए जाएगी।

16. सोलहवीं ट्रेन  नई दिल्ली से अहमदबाद की तरफ प्रतिदिन चलेगी तथा यह ट्रेन ,साबरमती ,मेहसाना ,पालनपुर ,अबू रोड ,फालना ,अजमेर ,जयपुर ,गुडगाँव जैसे शनो पर रुकते हुए जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

What Is the Megger and How Its Work..?What Is The Megger ? मेगर क्या है और यह कैसे काम करता है.?

What Is The Megger ? मेगर क्या है और यह कैसे काम करता है.? हेलो दोस्तों ,आज हम लोग मेगर (megger) के बारे में चर्चा करेंगे।  अगर आप लोग इंडस्ट्रीज में electrical का वर्क करते हो तो इस instrument के बारे में ज़रूर सुना होगा।  तो  दोस्तों  आइये अब हम जानते है की megger क्या है और इसके क्या उपयोग है  Megger  एक इंसुलेशन टेस्टर है ,इसके द्वारा हम किसी  भी  इलेक्ट्रिकल उपकरण ,केबल ,ट्रांसफार्मर  का  insulation रेजिस्टेंस को चेक करते है ,सबसे  पहले इसे electrical Testing Equipment बनाने वाली  कंपनी (Megger) ने इसे बनाया था इसलिए इसे मेग्गेर के नाम से जाना जाता है लेकिन यह वास्तव में एक insulator Tester है  ,  इसके दवारा हम बड़ी बड़ी मोटर ,,हैवी  केबल का रेजिस्टेंस,,अर्थिंग रेजिस्टेंस ,कंडक्टर के इंसुलेटर के इंसुलेशन को measure करते है।  यह  इंसुलेशन रेजिस्टेंस को मेगा ओम में measure करता है इसलिए इसे  हम Ohm Meter भी बोलते है  यह दो प्रकार के होते है  1.  हैंड...

How to Calculate Motor Current ..? मोटर का करंट निकालना सीखे

How To Calculate Motor Current..? मोटर का करंट निकालना सीखे    . हे लो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में सिंगल फेस (Single Phase ) मोटर और  थ्री फेस  (Three Phase ) मोटर का करंट निकलना सीखेंगे।   पहले हम सिंगल फेस मोटर का करंट निकलना सीखेंगे - सिंगल फेस मोटर का करंट निकालने का फार्मूला (सूत्र) है -  P = V x I x Cos𝚹  जहाँ  P = मोटर की पावर है वाट (Watt ) में  V  = सप्लाई  वोल्टेज है ,जो की सिंगल फेस में 230 वोल्ट होती है  I = मोटर की करंट है एम्पेयर (Amp) में  Cos𝚹 = मोटर की पावर फैक्टर (Pf ) वैल्यू है जिसका मान 0. 85  होता है जो की नियत (constant ) रहता है  अब मान लेते  की हमारे पास एक 2 HP  की सिंगल फेस मोटर है और हमें इसका करंट निकालना है। .? तो सबसे पहले हमें  2HP   मोटर को Watt  में कन्वर्ट करना पड़ेगा जिसका फार्मूला है  1 HP =746 Watt , तो 2 HP = 2 x 746 =  1492  Watt  तो  यहाँ पर हमारे पास ज्ञात वैल्यू नीचे दिया गया है -...

What Is Electrical Contactor and How Its Work ?,Contactor क्या है और और यह कैसे काम करता है। .?

What is Contactor and how its work?, Contactor  क्या है और यह कैसे काम करता है। .?                                                        3 पोल पावर Contactor  दोस्तों आज हम इलेक्ट्रिकल Contactor   के  बारे में discussion  करेंगे और यह जानेंगे की यह क्या है और कैसे काम करता है ,अगर  किसी इलेक्ट्रिकल फील्ड या इंडस्ट्रीज में काम करते हो तो आप इसे ज़रूर जानते होंगे की यह हमारे इलेक्ट्रिकल कण्ट्रोल पैनल का कितना मुख्य पार्ट्स है इसके बिना हम किसी भी इलेक्ट्रिकल सप्लाई एंड उपकरण को कण्ट्रोल नहीं कर सकते ,लेकिन जो हमरे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट है उन्हें शायद इस बारे में न मालूम हो क्यों की इसके  बारे में शायद ही किसी सिलेबस  में दिया हो। यहाँ पर हम 3 पोल पावर contactor को ले रहे है जो की  L&T कंपनी द्वारा बनाई गई  है है  दोस्तों इलेक्ट्रिकल  contactor एक इलेक्ट्र...