घर में बिजली की बचत करने के उपाय ?How to save Electric energy ?
हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट यह जानकारी प्राप्त करेंगे की हम अपने घर में उपयोग की जाने वाली बिजली (इलेक्ट्रिक ) के बिल को कैसे कम करे ,और वैसे भी आज कल गर्मियों का मौसम चल रहा है और आप सभी AC और कूलर का उपयोग ज़रूर कर रहे होंगे ,और जब आप महीने के लास्ट में अपने अपने घर के इलेक्ट्रिक बिल देखते होंगे तो ज़रूर सोचते होंगे की मैं अपने घर का इलेक्ट्रिक बिल को कैसे कम करू ,तो आज हम यहाँ कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिनका प्रयोग करके आप ज़रूर अपना इलेक्ट्रिक बिल को कम कर सकते है।
1. अगर आपके घर में CFL या समान्य बल्ब लगा हो तो उसकी जगह पर आप LED बल्ब (3 W और 6 W ) का प्रयोग करे।
2. अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा है तो उसे आप 25 C Temp. पर सेट कर के रखे , 25 C Temp. पर न तो आपको गर्मी लगेगी न ही ज्यादा ठंडी और आपका रूम भी जल्दी ठंडा हो जायेगा जिससे आपकी एयर कंडीशनर कम समय के लिए चलना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप आपकी इलेक्ट्रिक बिल कम आएगी , और हा एक बात का ध्यान ज़रूर रखना की आपकी एयर कंडीशनर ऑटो ON /OFF TEMP. कण्ट्रोल वाला हो।
3. घरो में उपयोग होने वाले बड़े इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे की , फ्रिज ,वाशिंग मशीन ,एयर कंडीशनर,माइक्रो ओवन की पावर रेटिंग 3.5 स्टार 5 स्टार होनी चाहिए , जितनी ज्यादा पावर रेटिंग की उपकरण होगी उतनी ही ज्यादा इलेक्ट्रिकल एनर्जी की बचत होगी।
4. सर्दियों के मौसम में पानी को गरम करने के लिए अगर आप गीज़र का इस्तेमाल कर रहे हो तो उसकी जगह पर आप स्टोरेज वाटर गीज़र (Storage Water Geyser ) का इस्तेमाल करे , स्टोरेज वाटर गीज़र से हमें यह फायदा है की इसमें एक बार पानी गरम हो जाने पर इसे बंद करने के बाद भी काफी लम्बे समय तक पानी को गरम रखता है जबकि नार्मल गीज़र को बंद करने के बाद पानी तुरंत ही ठंडा हो जाता है।
5. घर में इस्तेमाल होने वाले कूलर ,पंखे या फिर वाशिंग मशीन ऐसी खरीदनी चाहिए जिसकी मोटर की वाइंडिंग कॉपर (तांबे) की हो क्यों की इसमें loss कम होने के कारण बिजली की बचत होती है।
6. अगर घर में इन्वर्टर लगा हो तो हमें सोलर पैनल का उपयोग करना चाहिए क्यों की हम सोलर पैनल में MPPT सोलर चार्जर कंट्रोलर लगाकर बिजली की बचत कर सकते है
7. रात को सोते समय हमेश अपने घर की लाइट को बंद करके सोये।
8. घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चलाने की लये हमेशा एक्सटेंशन (Extension Board ) का इस्तेमाल करना चाहिए और जिस उपकरण का उपयोग न हो उसे बंद कर देना चाहिए।
9. फ्रिज को कभी भी खली नहीं रखना चाहिए उसमे हमेशा कुछ न कुछ फल या शब्जिया भरी होनी चाहिए हुए और हमेशा नार्मल मोड पर ही चलाना चाहिए।
10 . घर से बहार जाते समय हमेश लाइट हुए पंखे को बंद कर के ही निकले।
Comments
Post a Comment