What Is Photocell Sensor ?,Photocell सेंसर क्या है और यह कैसे काम करता है .?
हेलो दोस्तों आज हम एक बहुत ही मज़ेदार टॉपिक फोटोशेल सेंसर पर जानकारी प्राप्त करेंगे , और यह समझेंगे की यह क्या है ,कैसे काम करता है और कहा पर उपयोग किया जाता है।
फोटोशेल सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या यो कह ले की यह एक ट्रान्सडूसर (Transducer ) है जो की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन ,xray ,या प्रकाश की किरण (ray ) के संपर्क में आने पर वोल्टेज या करंट उत्पन्न करता है। साधारण शब्दों में यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिस पर हम जब लाइट या कोई भी रौशनी को डालते है तो इसके द्वारा आउटपुट के रूप में वोल्टेज प्राप्त होता है ,यह kinetic एनर्जी (गतिक ऊर्जा ) को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में परिवर्तित करती है
वर्किंग प्रणाली - फोटोशेल सेंसर फोटोइलेक्ट्रिक (प्रकाश विद्युत् प्रभाव ) के सिद्धांत पर कार्य करती है। इस सिद्धांत के अनुसार जब कोई इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन जैसे की -पराबैगनी किरण ,Xray किसी मेटल (धातु ) की सतह पर पड़ती है तो मेटल (धातु) की सतह से इलेक्ट्रान निकलने (उत्सर्जित ) लगते है और इसे ही Photoelectric effect कहते है। इस प्रक्रिया के दौरान जो electrons निकलता है उसे photoelectron कहा जाता है
Photocell की संरचना (बनावट )-
फोटोशेल सेंसर एक निर्वात (evacuated ) glass tube में दो प्रकार के Electrodes (मेटल )से मिलाकर बना होता है जिसमे एक इलेक्ट्रोड को emitter (C ) तथा दूसरे इलेक्ट्रोड को Collector (A ) कहा जाता है ,emitter इलेक्ट्रोड का आकर Semi-hollow Cylinder (आधा खोखला सिलिंडर ) की तरह होता और यह Negative potential ( नेगटिव विभव ) का गुण रखता है , जबकि Collector एक metal rod (धातु की छड़ ) के आकर के रूप में emitter के axis पर लगा होता है ,collector प्लेट हमेशा Positive Potential (धनात्मक विभव )गुण रखता है ,और इस पुरे glass tube को एक non -metallic पदार्थ के बेस पर install (फिट ) कर देते है।
जैसे ही फोटोशेल के Emitter पर हम प्रकाश (लाइट ) डालते है वैसे ही सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) होने लगती है और जैसे ही हम प्रकाश (लाइट ) को बंद करते है तो सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट का फ्लो (प्रवाह ) बंद हो जाता है.
और ठीक इसके विपरीत जब हम Collector पर प्रकाश (light ) डालते है तो हम देखते है की सर्किट में कोई भी इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) नहीं हो रही है।
इसका मुख्य कारण यह है की जब हम प्रकाश (Light ) को Emitter (Negative Potential ) पर डालते है तो इससे जो इलेक्ट्रान निकलता है उसे Collector (Positive Potential )प्लेट अपनी ओर आकर्षित (attract ) कर लेता है जिससे सर्किट पूरी होने के कारण सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) होने लगती है , जबकि हम प्रकश (Light ) को Collector (Positive Potential ) प्लेट पर डालते है तो है इससे जो इलेक्ट्रान निकलते है वे Emitter (Negative Potential ) प्लेट की ओर आकर्षित नहीं होते क्यों की इलेक्ट्रान स्वयं ही नेगेटिव गुण वाले होते है जिसके कारण सर्किट पूरा नहीं होने से सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) नहीं होती है
Uses Of Photocell Sensor, Photocell Sensor का उपयोग -
1. Burner & Burglar Alarm में
2. Exposure Meter में
3.Lux-Meter Measuring में
4. Reproduction Of Sound में
5.Street Light में लाइट कण्ट्रोल करने में
Photocell Images |
जैसे ही फोटोशेल के Emitter पर हम प्रकाश (लाइट ) डालते है वैसे ही सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) होने लगती है और जैसे ही हम प्रकाश (लाइट ) को बंद करते है तो सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट का फ्लो (प्रवाह ) बंद हो जाता है.
और ठीक इसके विपरीत जब हम Collector पर प्रकाश (light ) डालते है तो हम देखते है की सर्किट में कोई भी इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) नहीं हो रही है।
इसका मुख्य कारण यह है की जब हम प्रकाश (Light ) को Emitter (Negative Potential ) पर डालते है तो इससे जो इलेक्ट्रान निकलता है उसे Collector (Positive Potential )प्लेट अपनी ओर आकर्षित (attract ) कर लेता है जिससे सर्किट पूरी होने के कारण सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) होने लगती है , जबकि हम प्रकश (Light ) को Collector (Positive Potential ) प्लेट पर डालते है तो है इससे जो इलेक्ट्रान निकलते है वे Emitter (Negative Potential ) प्लेट की ओर आकर्षित नहीं होते क्यों की इलेक्ट्रान स्वयं ही नेगेटिव गुण वाले होते है जिसके कारण सर्किट पूरा नहीं होने से सर्किट में इलेक्ट्रिक करंट फ्लो (प्रवाहित ) नहीं होती है
Uses Of Photocell Sensor, Photocell Sensor का उपयोग -
1. Burner & Burglar Alarm में
2. Exposure Meter में
3.Lux-Meter Measuring में
4. Reproduction Of Sound में
5.Street Light में लाइट कण्ट्रोल करने में
Comments
Post a Comment