Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

कौन -कौन सी स्टेशन पर रुकेगी 12 तारीख से चलने वाली स्पेशल ट्रैन,Name of The special train stoppage station

कौन -कौन सी  स्टेशन पर रुकेगी 12 तारीख से चलने वाली स्पेशल ट्रैन। Name of The special train stoppage  station  हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में अपने टॉपिक से अलग सब्जेक्ट पर उन दोस्तों के लिए लिख रहा हु जो की किसी कारणवश से लॉक डाउन में फस गए हो। आपको तो मालूम की होगा की भारत सरकार ने 12 तारीख से 15 स्पेशल राजधानी टाइप की ट्रैन को चलने की परमिशन दे दी है जो की कुछ चुनिंदा रूटों पर ही चलेगी ,तो दोस्तों हम यह बताने जा रहे है की कौन से ट्रैन किस रुट पर चलेगी और कौन कौन सी स्टेशन पर रुकेगी - 1.  पहली ट्रैन  हावड़ा स्टेशन से नई दिल्ली की तरफ  चलेगी  ,यह ट्रैन प्रति दिन (डेली) चलेगी ,और यह  ट्रेन आसनसोल ,धनबाद,पारसनाथ ,गया , पंडित दिन दयाल उपाधयाय ,प्रयागराज ,और कानपूर सेंट्रल पर  रुकेगी।  2. दूसरी  ट्रैन  नई दिल्ली से हावड़ा स्टेशन की तरफ  चलेगी  ,यह ट्रैन प्रति दिन (डेली) चलेगी ,और यह  ट्रेन  आसनसोल ,धनबाद,पारसनाथ ,गया , पंडित दिन दयाल उपाधयाय ,प्रयागराज ,और कानपूर सेंट्रल पर  रुकेगी। ...

घर में बिजली की बचत करने के उपाय ?How to save Electric energy ?

घर में बिजली की बचत करने के उपाय ?How to save Electric energy ? हेलो दोस्तों आज  इस पोस्ट  यह जानकारी प्राप्त करेंगे की हम अपने घर में उपयोग की जाने वाली बिजली (इलेक्ट्रिक ) के बिल को कैसे कम करे ,और वैसे भी आज कल गर्मियों का मौसम चल रहा है और आप सभी AC और कूलर का उपयोग ज़रूर कर रहे होंगे ,और जब आप महीने के लास्ट  में अपने अपने घर के इलेक्ट्रिक बिल देखते होंगे तो ज़रूर सोचते होंगे की मैं अपने घर का इलेक्ट्रिक बिल को कैसे कम करू ,तो आज हम यहाँ कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिनका प्रयोग करके आप ज़रूर अपना इलेक्ट्रिक बिल को कम कर सकते है। 1. अगर आपके घर में CFL या समान्य बल्ब लगा हो तो उसकी जगह पर आप LED बल्ब (3 W और 6 W )  का प्रयोग करे। 2. अगर आपके घर में एयर कंडीशनर लगा है तो उसे आप 25 C  Temp. पर सेट कर के रखे ,  25 C  Temp. पर न तो आपको गर्मी लगेगी न ही ज्यादा ठंडी  और आपका रूम भी जल्दी ठंडा हो जायेगा जिससे आपकी एयर कंडीशनर  कम समय  के  लिए चलना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप आपकी इलेक्ट्रिक बिल कम आएगी , और ...

थ्री फेस मोटर को स्टार और डेल्टा में कनेक्शन करना सीखे ,Star & Delta connection of Three phase motor

थ्री फेस मोटर को स्टार और डेल्टा में कनेक्शन करना सीखे हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में थ्री फेस इंडक्शन मोटर को स्टार और डेल्टा में कनेक्ट (जोड़ना ) सीखेंगे - तो आइये पहले हम थ्री फेस मोटर को स्टार में कैसे कनेक्ट करेंगे यह सीखते है - हमें यह मालूम है की मोटर से 6 टर्मिनल बाहर निकले होती है ,जो की मोटर वाइंडिंग की coil की होती है  ,इसका मतलब यह हुआ की प्रत्येक coil की दो टर्मिनल होता है जैसा की निचे फोटो में बतया गया है 1.Star connected Motor 2. star connection चित्र (1)के अनुसार मोटर से 6 टर्मिनल बाहर निकले है ,इसमें हर एक coil की दो टर्मिनल सिरे है ,U1-U2  मोटर की एक Coil है अगर हम इन सिरों (U1-U2 ) को मल्टीमीटर से चेक करेंगे तो मल्टीमीटर में  continuity शो करेगा ,ठीक इसी प्रकार दूसरी coil के टर्मिनल सिरे  V1-V2 है ,और तीसरी  Coil के W1-W2 है। मोटर को स्टार कनेक्शन में चलाने के लिए हम मोटर के तीनो Coil के टर्मिनल के सिरों  U2,V2 W2 को आपस में शार्ट कर देते है और यह टर्मिनल को शार्ट करने से यह न्यूट्रल बन जाता है। और इसके बाद मो...

Difference Between MCB & MCCB, MCB और MCCB में क्या अंतर है ?

  D ifference Between MCB & MCCB, MCB और MCCB में क्या अंतर है ?                                                                  MCB                       Vs             MCCB हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में MCB और MCCB में क्या अंतर है इस पर चर्चा करेंगे - 1. MCB का पूरा नाम मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (miniature circuit Breaker ) है जबकि MCCB का पूरा नाम मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर (Moulded Case Circuit Breaker  ) होता है 2. MCB 100 amp  तक की रेटिंग में मिलती  है जबकि MCCB 2500 amp तक की रेटिंग में  मिलती है। 3. MCB की interrupt करंट रेटिंग 10ka तक होती है जबकि MCCB  की इंटरप्ट करंट रेटिंग (IR ) 10ka - 200ka तक होती है। 4. MCB की Cost (कीमत ) कम होती है जबकि MCCB की cost MCB की अपेक्षा ...

Type Of MCB, MCB कितने प्रकार की होती है ?

Type Of MCB, MCB कितने प्रकार की होती है ?  दोस्तों आज हम इस पोस्ट में MCB कितने प्रकार की होती है और कहा कहा पर इसे प्रयोग किया जाता है इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। जैसा की हम जानते है की MCB का पूरा नाम Miniature Circuit Breaker है  इसे हम इलेक्ट्रिकल सर्किट में करंट के प्रवाह  को बंद करने के लिए लगाते है। इसका मुख्य काम ओवरलोड  या शार्ट सर्किट की अवस्था में सर्किट को ब्रेक करना होता है। mcb में हमें ओवरलोड ट्रिप  थर्मल प्रोटेक्शन के द्वारा और शार्ट सर्किट मैग्नेटिक प्रोटेक्शन के द्वारा कण्ट्रोल (ऑपरेट ) होती है। Type Of MCB - MCB मुख्यतः पांच (फाइव ) प्रकार के होते है - 1. Type B 2. Type C 3. Type D 4. Type K 5. Type Z                                                              C Type MCB ऊपर फोटो में एक MCB है जिसकी करंट रेटिंग 16AMP  है और यह C टाइप का है ,इसके पह...

What Is Frequency Drive Or AC Drive & Working Principal..?फ्रीक्वेंसी ड्राइव या AC ड्राइव क्या है और यह कैसे काम करती है। .?

फ्रीक्वेंसी ड्राइव या AC ड्राइव क्या है और यह कैसे काम करती है .? AC DRIVE IMAGES AC DRIVE IMAGES हेलो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में AC ड्राइव पर चर्चा करेंगे और यह जानेंगे की यह क्या है इसे कहा उपयोग किया जाता है और इसकी वर्किंग प्रिंसिपल। . इंडक्शन मोटर की स्पीड को कम या ज्यादा करने के लिए हम जिस इलेक्ट्रिकल डिवाइस कंट्रोलर का प्रयोग करते है उसे फ्रीक्वेंसी ड्राइव या AC ड्राइव कहते है ,  यह मोटर में जाने वाली फ्रीक्वेंसी और वोल्टेज दोनों को साथ में कम या ज्यादा कर के मोटर की स्पीड कण्ट्रोल करती है जिससे की आसानी से मोटर की स्पीड को को ज़रुरत के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते है। वैसे देखा जाय तो हम मोटर की स्पीड को  कम या ज्यादा  करने के लिए हम दो प्रकार के तरीको का प्रयोग करते है 1. मोटर के पोल (POLE )   की संख्या को कम या ज्यादा कर के , मोटर की पोल की संख्या जितनी ज्यादा रहेगी मोटर की स्पीड उतनी ज्यादा होगी और पोल की संख्या कम होने पर मोटर की स्पीड उतनी कम मोटर की पोल के संख्या से स्पीड निकलने का फार्मूला है -  NS = 120x F / P  ...

Registration Link for shramik special train by state Wise, श्रमिक स्पेशल ट्रैन से अपने पाने राज्यों में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लिंक

श्रमिक स्पेशल ट्रैन से अपने पाने राज्यों में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लिंक  1.  अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh ) -     http://18.206.76.226/covid19portal/scr/register/  2.  आसाम  (Assam )-  7428159966 3 . बिहार (Bihar ) - https://covid19.bihar.gov.in/ 4. चंडीगढ़  (Chandigarh )-  http://admser.chd.nic.in/migrant/ 5.  छत्तीसगढ़  (Chhattisgarh ) -  http://cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx 6.  गोवा  (Goa)-  https://goaonline.gov.in/Appln/UIL/DeptServices?__DocId=REV&__ServiceId=REV16 7.  गुजरात(Gujrat)-             https://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenApp/Citizen/CitizenWEBUI/Registration.aspx 8. हरियाणा  (Haryana ) -  https://edisha.gov.in/eForms/MigrantService 9. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh ) -  http://covidepass.hp.gov.in/ 10. जम्मू -कश्मीर  (Jammu- Kashmir ) -  https://docs....

How to Calculate Motor Current By Motor Power ? मोटर की पावर KW से करंट निकलना सीखे

How to Calculate Motor Current By Motor Power ? मोटर की पावर KW  से करंट निकलना सीखे                           KW = AMP हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में मोटर की पावर (KW /HP ) से करंट निकलना सीखेंगे हम यहाँ पहले सिंगल फेस मोटर की करंट निकालना सीखेंगे ,हम यहाँ पर एक 3HP सिंगल फेस मोटर की करंट निकालेंगे. करंट निकलने का इलेक्ट्रिकल फार्मूला है  I = P/V जहा पर  I = मोटर की करंट है P = मोटर की पावर है WATT में V = सप्लाई वोल्टेज (230 वोल्ट AC है ) पहले हम यहाँ अपनी 3HP मोटर को वाट में कन्वर्ट  लेते है , 1HP = 746 Watt 3HP = 746 x 3 = 2238 watt I = 2238 / 230 I = 9. 7 Amp.  हमारी 3HP सिंगल फेस की मोटर 9. 7 Amp. लेगी।  नोट - हम यहाँ पावर फैक्टर वैल्यू (0. 8 ) को गणना में नहीं लेते है क्योकि सिंगल फेस मोटर में कपैसिटर लगे होते है। अब हम थ्री फेस मोटर की करंट निकालना सीखेंगे। हम यहाँ पर 20 HP पावर की मोटर की करंट निकालेंगे - पहले हम 15HP मोटर को वाट में कन्वर्ट कर...

Which Motor Use In Train ? ट्रैन में कौन से मोटर का उपयोग करते है ?Traction मोटर क्या है ?

Which Motor Use In Train ? ट्रैन में कौन सी मोटर का उपयोग करते है ? Traction मोटर क्या है ? दोस्तों आज हम अपने ब्लॉग में ट्रैन में लगने वाली मोटर के बारे में बात करेंगे। हम यहाँ पर यह बताने वाले है की ट्रैन में किस प्रकार की मोटर उपयोग करते है ,इसका  है ,कितने पावर की होती है  और यह कैसे वर्क  करती है। ट्रैन में हम ट्रैक्शन (Traction ) मोटर का उपयोग करते है ,दोस्तों मोटर की पावर को हमेशा KW/HP में मापते (measure )करते  है आपने घर में लगने वाले वाटर पंप की मोटर को देखा ही होगा जो सामान्यतः 1 HP या 2 HP  सिंगल फेस पर चलने वाली होती है ,इंडस्ट्रीज की इंडक्शन मोटर को भी देखा होगा जो की 5HP  या उससे ऊपर की रेंज की थ्री फेस पर चलने वाली होती है। दोस्तों ट्रैन में थ्री फेस इंडक्शन मोटर लगी रहती है जो की AC सप्लाई द्वारा ऑपरेट  है ,लेकिन कुछ सालो पहले ट्रैन में DC मोटर का उपयोग किया जाता था ,समय -समय पर तकनीक (टेक्निकल ) पर विस्तार होता  गया और आज के दौर में DC मोटर के बदले AC मोटर  अपना स्थान स्थापित कर लिया है थ्री फेस AC...

What Is Photocell Sensor ?,Photocell सेंसर क्या है और यह कैसे काम करता है .?

What Is Photocell Sensor ?,Photocell  सेंसर क्या  है और यह कैसे काम करता है .? हेलो दोस्तों आज हम एक बहुत ही मज़ेदार टॉपिक फोटोशेल सेंसर पर जानकारी प्राप्त करेंगे , और यह समझेंगे की यह क्या है ,कैसे काम करता है और कहा पर उपयोग किया जाता है।  फोटोशेल  सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या यो कह ले की यह एक ट्रान्सडूसर (Transducer ) है जो की  इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन ,xray ,या प्रकाश की किरण (ray )  के संपर्क में आने पर वोल्टेज या करंट उत्पन्न करता है।  साधारण शब्दों में यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिस पर हम जब लाइट या कोई भी रौशनी को डालते है तो इसके  द्वारा आउटपुट के रूप में वोल्टेज प्राप्त होता है ,यह kinetic एनर्जी (गतिक ऊर्जा ) को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में परिवर्तित करती  है  वर्किंग प्रणाली  - फोटोशेल सेंसर फोटोइलेक्ट्रिक (प्रकाश विद्युत् प्रभाव ) के सिद्धांत पर कार्य करती है। इस सिद्धांत के अनुसार जब कोई इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन  जैसे की -पराबैगनी  किरण ,Xray  किसी मेटल (धातु ) की सतह पर पड़ती है तो मेटल (ध...

How does a voltage stabilizer work? Voltage Stabilizer क्या है और यह कैसे काम करता है ?

How Does a Voltage Stabilizer work ? Voltage Stabilizer क्या है और यह कैसे काम करता है ? हेलो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में वॉल्ट्ज स्टेबलाइजर के बारे में चर्चा करेंगे और यह जानेंगे की यह क्या है और कैसे काम करता है साथ ही इसका क्या उपयोग है। दोस्तों वोल्टेज स्टेबलाइजर का अधिकतर उपयोग हम घरो में करते है , यह हमारे घर में आने वाले वोल्टेज को स्थिर (constant ) रखता है ,अगर हमारे घर की इनपुट वोल्टेज कम आ रही है तो यह उसे वोल्टेज  को बढ़ाकर (स्टेपअप ) स्थिर वोल्टेज पर ले आती है ठीक इसी प्रकार जब हमारी इनपुट वोल्टेज ज्यादा (हाई ) आती है तो यह उसे घटाकर ( step down ) कर के स्थिर वोल्टेज (230 V ) पर ले आती है  जिससे की हमारे घर में लगे इलेक्ट्रिक उपकरण सही तरीके से काम  है अगर वोल्टेज स्टेबलाइजर नहीं लगा होगा तो वोल्टेज के अस्थिरता (उतार -चढ़ाव ) के कारण हमारा इलेक्ट्रिक उपकरण खराब या जल जायेंगे। कार्य प्रणाली -   वोल्टेज स्टेबलाइजर एक (स्टेपअप  और स्टेप्डाउन ) ट्रांसफार्मर  की तरह काम करता है ,वोल्टेज स्टेबलाइजर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेगुलेटर के द्वारा वोल्टेज ...

Why is start delta Starte..?स्टार -डेल्टा स्टार्टर क्या है और यह कैसे काम करता है .?

Why use star delta starter..?  स्टार -डेल्टा स्टार्टर क्या है और यह कैसे काम करता है .? हेलो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में स्टार -डेल्टा स्टार्टर के बारे में चर्चा करेंगे और यह जानेंगे की यह क्या है और इसका उपयोग क्यों किया जाता है साथ ही हम इसके पावर सर्किट और कण्ट्रोल सर्किट भी बनेंगे। दोस्तों स्टार -डेल्टा स्टार्टर का उपयोग  10HP  से ज्यादा पावर की मोटर में किया जाता है ,क्यों की इन मोटरो का स्टार्टिंग करंट ज्यादा होता है अगर हम 10HP से ज्यादा पावर की मोटर को DOL स्टार्टर से चलाएंगे तो यह  अपने  फुल लोड करंट से  5 से 7 गुणा करंट ज्यादा लेगी जिससे की हमारी वाइंडिंग की Coil गरम होकर जल जाएगी ,अतः मोटर की स्टार्टिंग करंट और टॉर्क को कम करने के लिए स्टार -डेल्टा स्टार्टर का उपयोग किया जाता है। working प्रणाली - स्टार्ट -डेल्टा स्टार्टर द्वारा सबसे पहले मोटर को स्टार में स्टार्ट किया जाता है ,स्टार में मोटर को कम वोल्टेज पर चलाया जाता है और इस समय इसका टॉर्क (घूर्णन गति ) भी कम रहती है और जैसे ही मोटर अपने फुल टॉर्क (घूर्णन गति ) पर घूमने लगती है ...

What is DOL starter ?, DOL स्टार्टर क्या है और यह कैसे काम करता है ?

What is DOL starter  ?, DOL स्टार्टर क्या है और यह कैसे काम करता है ? हेलो  दोस्तों आज हम DOL स्टार्टर के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और यह जानेंगे की यह क्या है और कैसे काम करता है. दोस्तों DOL एक स्टार्टर है जो की इंडक्शन मोटर को स्टार्ट (चालू ) करने के लगाया जाता है ,इसका पूरा नाम डायरेक्ट ऑन लाइन (Direct On Line ) स्टार्टर है। इसका उपयोग हम कम रेंज की मोटरो अथार्थ  7. 5 kw या 10HP   तक या उससे कम पावर की मोटर में करते है ,क्यों की इस स्टार्टर से हम स्टार्टिंग करंट को कम नहीं कर सकते इसलिए ज्यादा पावर की मोटर में इसका उपयोग  करते है। DOL स्टार्टर  working -   यह एक बहुत  सिंपल स्टार्टर है इसे आसानी से घर पर बना सकते है ,इसमें एक MCB ,एक contactor ,और एक ओवरलोड रिले लगी , मोटर में कोई भी फाल्ट आने पर ओवरलोड रिले द्वारा  contactor की सप्लाई को बंद कर  दिया जाता है। मोटर को स्टार्ट करने के लिए स्टार्टर में ग्रीन (हरा ) कलर का पुश बटन और बंद करने के लिए रेड (लाल ) कलर का पुश बटन दिया जाता है और contactor क...

What Is Power Factor(PF ) ? पावर फैक्टर क्या है। .?PF क्या है

What Is Power Factor(PF ) ? पावर फैक्टर क्या है। .? हेलो दोस्तों आज हम अपने इस ब्लॉग में इलेक्ट्रिकल की सबसे इंटरेस्टिंग टॉपिक पावर फैक्टर के बारे में डिस्कशन (चर्चा) करेंगे। दोस्तों पावर फैक्टर दो शब्दों से मिलकर बना है , पहले शब्द का मतलब तो हम सभी जानते है पावर मतलब इलेक्ट्रिकल पावर से है जबकि फैक्टर का मतलब Rate या Ratio (अनुपात ) होता है। जैसा की हम जानते है की इलेक्ट्रिकल में तीन टाइप की पावर होती है - 1.   KVA (Supplied पावर ) - यह एक Apparent (उपलब्ध ) पावर  होती है याने की किसी भी मशीन तो दिया गया पावर २. KW (Consumed पावर ) - इसका मतलब एक्टिव पावर या रियल पावर होता है  याने की कोई भी मशीन जो दिए गए पावर से (Apparent पावर ) से जितना भी उपयोग कर ले  मतलब consume कर ले। 3.KVAR (पावर Loss )   - यह पावर Loss (रिएक्टिव पावर ) को प्रदर्शित करता है अतः साधारण शब्दों में जैसा की उदहारण के तौर पर मान लेते है की हमारा सीलिंग फैन 80 watt का है तो यह चलने में जितनी मात्रा में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फ्लक्स उत्पन्न करती है पावर loss के रूप में उसे ...

What Is Emergency Push Button Switch ? इमरजेंसी पुश बटन स्विच क्या है और यह कैसे काम करती है ?

What Is Emergency Push Button Switch ? इमरजेंसी पुश बटन स्विच क्या है और यह कैसे काम करती है ? नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में इमरजेंसी पुश बटन के बारे में चर्चा करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे की यह क्या होता है और कैसे काम करता है। दोस्तों इमरजेंसी पुश बटन एक स्विच है जो इलेक्ट्रिकल सर्किट को ब्रेक करती है और इसका उपयोग हमेशा इमरजेंसी (आपतकालीन ) परिस्थितिओ  या  पुरे कण्ट्रोल पैनल को एक साथ बंद करने के लिए किया जाता है यह एक नोर्मली क्लोज सर्किट स्विच है।                                             इमरजेंसी पुश बटन स्विच  इमरजेंसी स्विच की बनावट या संरचना -   यह तीन पार्ट से मिलाकर बना होता है या यो कह ले की तीन भागो में होता है - 1.  इमरजेंसी पुश पुल स्विच (इमरजेंसी पुश पुल स्विच ) (Emergency push -pull switch )                             ...