What Is Emergency Push Button Switch ? इमरजेंसी पुश बटन स्विच क्या है और यह कैसे काम करती है ?
नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में इमरजेंसी पुश बटन के बारे में चर्चा करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे की यह क्या होता है और कैसे काम करता है।
दोस्तों इमरजेंसी पुश बटन एक स्विच है जो इलेक्ट्रिकल सर्किट को ब्रेक करती है और इसका उपयोग हमेशा इमरजेंसी (आपतकालीन ) परिस्थितिओ या पुरे कण्ट्रोल पैनल को एक साथ बंद करने के लिए किया जाता है
यह एक नोर्मली क्लोज सर्किट स्विच है।
इमरजेंसी पुश बटन स्विच
इमरजेंसी स्विच की बनावट या संरचना -
यह तीन पार्ट से मिलाकर बना होता है या यो कह ले की तीन भागो में होता है -
1. इमरजेंसी पुश पुल स्विच (इमरजेंसी पुश पुल स्विच ) (Emergency push -pull switch )
इमरजेंसी पुश पुल स्विच (फ्रंट व्यू )
इमरजेंसी पुश पुल स्विच (बैक व्यू )
2 . मॉउंटिंग बेस (Mounting Base )-
मॉउंटिंग बेस
3. NC (नोर्मली क्लोज्ड )कांटेक्ट एलिमेंट ( NC Contact Element )
NC कांटेक्ट एलिमेंट
अब इन तीनो पार्ट्स की कार्य के बारे में चर्चा करेंगे1 . इमरजेंसी पुश पुल स्विच - यह एक स्विच है जब हम इसे पुश मतलब की दबाते है तब यह इलेक्ट्रिकल सर्किट को ब्रेक याने की यह सर्किट में इलेक्ट्रिकल सप्लाई के फ्लो को बंद कर देता है जिससे की हमारी पूरी मशीन की बंद हो जाती है , ठीक इसी तरह जब हम इमरजेंसी स्विच को पुल याने की खींचते है तब हमारी इलेक्ट्रिकल सर्किट की सप्लाई ओन हो जाती है याने की हमारे इलेक्ट्रिकल सर्किट में सप्लाई आ जाती है जिससे की हमारी मशीन on हो जाती है।
2 . मॉउंटिंग बेस - यह इमरजेंसी स्विच को इलेक्ट्रिकल कण्ट्रोल पैनल में फिटिंग के लिए होता है मॉउंटिंग बेस के द्वारा ही इमरजेंसी स्विच को हम पैनल में लगते है और ठीक मॉउंटिंग बेस के पीछे NC कांटेक्ट एलिमेंट लगा होता है।
3 . NC कांटेक्ट एलिमेंट - यह नॉर्मली क्लोज स्विच है यह नार्मल अवस्था में हमेशा क्लोज रहता है याने की नार्मल अवस्था में यह इलेक्ट्रिकल सप्लाई को प्रवाहित होने देती है , और जैसे ही सक्रीय (Activate ) अवस्था में आती है तब यह इलेक्ट्रिकल सप्लाई को बंद कर देती है
इमरजेंसी स्विच की कार्य प्रणाली -
यह इलेक्ट्रिकल कण्ट्रोल पैनल में लगा होता हो और इसके द्वारा मुख्य (Main ) कण्ट्रोल सप्लाई इलेक्ट्रिकल पैनल के साथ कनेक्ट होती है जिसके बंद करते ही पूरी कण्ट्रोल सप्लाई बंद हो जाती है
अब इसकी कार्य प्रणाली के बारे ,में चर्चा करते है -
जैसे ही हम इमरजेंसी बटन को प्रेस (दबाते ) है वैसे ही इसमें लगा NC कांटेक्ट एलिमेंट जो की नार्मल अवस्था में क्लोज रहता है वह ओपन (NO )हो जाता है जिसके कारण इलेक्ट्रिकल सप्लाई ब्रेक हो जाती है और परिणाम स्वरूप हमारी मशीन भी बंद हो जाती है
एक्टिवटे अवस्था अतः इमरजेंसी स्विच को प्रेस (दबाने ) के बाद की अवस्था
और जैसे ही हम इमरजेंसी बटन या स्विच को पुल (खींचते ) वैसे ही इसमें लगा NC कांटेक्ट एलिमेंट जो की ओपन(NO ) अवस्था में था वह क्लोज (NC ) अवस्था में आ जाता है जिससे की हमारे कण्ट्रोल पैनल में इलेक्ट्रिकल सप्लाई प्रवाहित होने लगती है
नार्मल अवस्था में इमरजेंसी स्विच सप्लाई
अतः सब मिला कर हम यह कह सकते है की पुश- पुल (दाब -खीचाव ) प्रक्रिया से इलेक्ट्रिकल सर्किट को ON /Off के कारण ही ऐसे इसे इमरजेंसी पुश बटन स्विच के नाम से जानत जाता है
यह नीचे हमने एक फोटो और वीडियो दिया है जिससे की आपको और ज्यादा आसानी होगी समझने में।
इमरजेंसी स्विच का उपयोग -
1. जनरेटर में
2 एलीवेटर में
3. लिफ्ट में
4. स्वचालित सीढ़ियों में
5. इलेक्ट्रिकल कण्ट्रोल पनले में
6. गाड़ियों में, ट्रेनों में और भी अन्य बहुत सारे उपकरण में किया जाता है
Comments
Post a Comment