. Motor Name Plate Data Ko Padna Sekhe,मोटर नेमप्लेट डाटा को पढ़ना सीखे
हेलो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में यह बतायंगे की किसी भी मोटर के नेम प्लेट द्वारा उस मोटर के सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है , और यह नेमप्लेट मोटर के ऊपर लगी रहती है।
लेकिन दोस्तों हर कोई इस मोटर के नेमप्लेट आसानी से नहीं समझ सकता है ,तो आज हम यही बतायेंगे की कोई भी किसी भी मोटर के नेमप्लेट को आसानी से पढ़ कर उसके बारे में सारी जानकारिया जान सके।
तो आइये अब हम यहाँ पर उदहारण के तौर पर एक मोटर की नेमप्लेट का डाटा लेते है -
ऊपर दिए गये चित्र में हमने एक 3 फेस इंडक्शन मोटर का नेमप्लेट लिया है -तो अब हम नेमप्लेट द्वारा इस मोटर की properties (गुण) के बारे में जानेंगे -
ऊपर दिए गए चित्र से हमें यह मालूम होता है की इस मोटर का किस कंपनी के द्वारा किया गया है ,तो हम नेमप्लेट को पढकर यह बता सकते है की इसका निर्माण Crompton Greaves Ltd कंपनी द्वारा किया गया है।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट मोटर के टाइप को अंकित करता है ,अंकित मान के अनुसार यह मोटर थ्री फेज की इंडक्शन(Induction ) टाइप की मोटर है
ऊपर दिए गए चित्र में मोटर का Machine no. or serial no. अँकित है ,अगर भविष्य में मोटर के पार्ट्स में कोई खराबी आती है तो हम मोटर निर्माता को मोटर का सीरियल नम्बर बताकर पार्ट्स को आसानी से प्राप्त कर सकते है।
ऊपर दिया गये नेमप्लेट से हमें Hz (फ्रीक्वेंसी) के बारे में मालूम चलता है की यह मोटर कितने फ्रीक्वेंसी पर चलेगी।
नेमप्लेट पर अंकित मान के अनुसार यह मोटर 50Hz पर चलेगी और आगे इस फ्रीक्वेंसी (Hz) अगर +5 या -5 का अंतर रहता है तो भी हम इस मोटर को आसानी से चला सकते है परन्तु इससे ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए।
ऊपर दिए गए नेमप्लेट , मोटर की ताकत यथार्थ मोटर की पावर को अंकित करता है ,KW का मतलब किलोवाट और HP का मतलब हॉर्सपावर होता है ,इस नेमप्लेट से हमें यह मालूम होता है की मोटर की पावर
3.7 Kw or 5 HP (3.7 X 1.34) है।
ऊपर दिया गए नेमप्लेट मोटर की Duty (मोटर की Type) को अंकित करता है ,इस मोटर की duty Type S1 है ,S1 Duty Type मोटर को वह पर उपयोग करते है जहा पर मोटर को काफी लम्बे समय तक चलाना होता है मतलब यह है की इस टाइप की मोटर को काफी लम्बे समय के बाद बंद किया जाता है जैसे की,कन्वेयर में लगने वाली मोटर ,पेपर मिल में लगने वाली मोटर,फैन वाली मोटर ,स्टिल प्लांटों के कीलन ,कूलर में लगने वाली मोटर, सभी S1 Duty Type वाली होती है।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट ,मोटर की IP रेटिंग अथार्थ मोटर की सुरक्षा रेटिंग को अंकित करती है जो यह बताती है की मोटर बाहरी वातावरण (धूल ,पानी) से किस हद तक सुरक्षित है , इस मोटर की IP 55 है जो यह अंकित करता है की मोटर 1mm से ज्यादा मोटे धूल के कण और पानी की हलकी बौछार से सुरक्षित है।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट ,मोटर की operating वोल्टेज अतः यह मोटर कितने वोल्टेज पर चलने के लिए बनाये गयी है ,अंकित मान के अनुसार यह मोटर 415 वोल्टेज पर चलने के लिए बनीं है अगर वोल्टेज में +10 या -10 वाल्ट का अंतर रहे तो भी यह मोटर आसानी से चलेगी।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट ,मोटर के द्वारा ली जाने वाली करंट को अंकित करती है , नेमप्लेट के अनुसार यह मोटर फुल लोड पर 7.39 Amp ( 3.7 x 2= 7.4) करंट लेगी। किसी भी मोटर की फुल लोड पर Max . करंट निकालने की लिए हम,, मोटर की पावर KW X 2 का फार्मूला उपयोग करते है
ऊपर दिया गया नेमप्लेट मोटर की RPM को अंकित करता है ,RPM का पूरा नाम Revolution per Minute होता है ,इसका मतलब यह होता है की मोटर का रोटर एक मिनट में कितनी बार घूमता है ,अंकित मान के अनुसार इस मोटर का रोटर एक मिनट में 1430 बार घूमता है।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट मोटर के दोनों तरफ लगे बेयरिंग के नम्बर को अंकित करता है ,DE का मलतब ड्राइव End ( गियर बॉक्स साइड ) होता है और NDE का मतलब NON Drive End (फैन की साइड ) होता है ,और नेमप्लेट के अनुसार इस मोटर में DE साइड - 6306ZZ और NDE साइड 6205ZZ की बेयरिंग लगी है ,
तो दोस्तों आपने देखा की मोटर को बिना खोले ही हम सिर्फ नेमप्लेट को पढ़ कर बेयरिंग नम्बर मालूम कर सकते है।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट मोटर की Efficiency को अंकित करता है , efficiency से हमें मोटर को आउटपुट पावर के बारे मालूम होता है जैसे की हमने मोटर को फुल लोड पर चला रखा है और इस मोटर पर efficiency 85% अंकित है तो इसका मतलब यह हुआ की मोटर अपनी फुल पावर का 85% ही आउटपुट पावर देगी।
हमें हमेशा ज्यादा efficiency वाली मोटर का उपयोग करना चाहिए।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट मोटर की Amb.को अंकित करता है ,इसका पूरा नाम Ambient Temperature होता है ,इसका मतलब होता है मोटर के आस -पास का तापमान ,जो की मोटर के बेहतर लाइफ के लिए बहुत ज़रूरी है
नेमप्लेट में Amb. 50 अंकित है अतः मोटर की बेहतर लाइफ के लिए आस -पास का तापमान 50 c से कम होना चाहिए।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट CE को अंकित करता है इसका पूरा नाम conformity European होता है इसका मतलब यह होता है की यह उपकरण हेल्थ सेफ्टी और पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट मोटर के कनेक्शन (Conn DIG) को अंकित करता है ,Conn DIG का मतलब यह है की यह मोटर डेल्टा कनेक्शन पर ऑपरेट होगी।
ऊपर दिया गया नेमप्लेट IS को अंकित करता है ,इसका पूरा नाम Indian Standard Reference नम्बर है ,मोटर में अंकित IS 60034 का मतलब यह होता ही 60034 की गाइड लाइन के अनुसार निर्माता ने इस मोटर का निर्माण किया है
Comments
Post a Comment