What Is MCB ? MCB क्या है ? और यह कैसे काम करती है..?
MCB का पूरा नाम मिनिऐचर सर्किट ब्रेकर (Mininature Circuit breaker) है ,जैसा की नाम से ही मालूम हो रहा है की इसका काम सर्किट को ब्रेक करना है ,
MCB जैसे फ्यूज काम करती है ठीक वैसे ही काम करती है ,जब किसी एलेक्ट्रिकवाल सर्किट में ओवर लोड (करंट की मात्रा ज्यादा ) होती है या सर्किट में शार्ट सर्किट या FAULT होता है तो यह MCB अपने आप सर्किट को ब्रेक या ट्रिप करके के सप्लाई को बंद कर देती है जिससे की हमारा उपकरण सुरक्षित रहता है।
हालां की MCB और फ्यूज दोनों का कार्य लगभग एक ही है लेकिन दोनों में सबसे बड़ा अंतर या है की ओवर लोड या फाल्ट होने पर फ्यूज को बदलना पड़ता है जबकि MCB में ओवर लोड या फाल्ट होने पर थोड़े देर बाद इसे हम दोबारा ON कर सकते है। फ्यूज को बदलने में हमें बहतु टाइम की आवश्यकता होती है जबकि हम MCB को तुरंत ON कर सकते है इसलिए आज कल लगभग सभी जगहों पर चाहे वह ऑफिस हो या इंडस्ट्रीज MCB का उपयोग किया जाता है।
Pole के आधार पर MCB का प्रकार ( Type Of Fuse BY POle)
1. Single Pole MCB ( सिंगल पोल MCB )
सिंगल पोल MCB2. Two Pole MCB ( टू पोल MCB )
टू पोल MCB
3. Three Pole MCB (थ्री पोल MCB
थ्री पोल MCB
4. Four Pole MCB (फोर पोल MCB )
फोर पोल MCB
MCB की बनावट -
MCB की बनावट |
एक MCB को बनाने में कई प्रकार के कॉम्पोनेन्ट का इस्तेमाल किया जाता है या आप ऊपर दिए गए फोटो में देख सकते है और इसमें सब का कार्य अलग अलग होता है और सभी कॉम्पोनेन्ट MCB के सही वर्क के लिए बहुत ज़रूरी है।
MCB के कॉम्पोनेन्ट
MCB हमें दो तरह के फाल्ट होने की अवस्था में सुरक्षा प्रदान करते है -
1. ओवर लोड ओवर करंट फाल्ट - इस प्रकार की फाल्ट में थर्मल प्रोटेक्शन (Thermal Protection )के द्वारा MCB ट्रिप होती है।
MCB में एक बैमेटल स्ट्रिप होता(Bi-Metallic Strip) है जिसे की दो अलग प्रकार के मेटल से बनाई जाती यह मेटल इस टाइप की होती है की यह गरम होने पर एक कम फैलती है जबकि दूसरी कम ,जब MCB में ओवर लोड या ओवर करंट प्रवाहित होती है इसमें लगी बैमेटलिक स्ट्रिप (Bi-Metallic Strip) गरम होने लगती है जिसके कारण इसमें लगी दोनों मेटल गरम होकर फैलने लगती है इसके कारण बैमेटलिक स्ट्रिप (Bi-Metallic Strip) मुड़ने लगती है और इसके मुड़ने के कारण इसमें लगी ट्रिपिंग लीवर अंदर की और दबने लगती है जिसके कारण MCB ट्रिप हो जाती है।
2. शार्ट सर्किट फाल्ट - इस प्रकार के फाल्ट में मैग्नेटिक प्रोटेक्शन (Magnetic Protection ) के द्वारा MCB ट्रिप होती है।
जब हमारा उपकरण या सप्लाई शार्ट सर्किट होती है तो MCB में लगे मैग्नेटिक coil में बहुत ही ज्यादा मेग्नेटिक फील्ड जेनेरेट होती है जिसके कारण इसमें लगे plunger पर एक दबाव पड़ता है और इस दबाव से ट्रिपिंग लीवर पर भी दवाब उत्पन्न होता है जिसके कारण MCB ट्रिप हो जाती है
MCB रेंज - MCB 2Amp से लेकर 100 Amp. तक मिलती है।
Comments
Post a Comment