What Is the Limit Switch ? लिमिट स्विच क्या है और यह कैसे काम करता है ?
लिमिट स्विच |
दोस्तों आज हम आज बहुत ही इंट्रेस्टिंग इलेक्ट्रिकल डिवाइस लिमिट स्विच की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ,अगर आप इलेक्ट्रिकल फील्ड म कर करते हो तो आप ने अपने इंडस्ट्रीज में इसे ज़रूर उपयोग किया होगा।
तो आइये इसे बारे में कुछ और जानकारी प्राप्त करते है
Limit स्विच- लिमिट स्विच एक तरह का सेफ्टी इलेक्ट्रिकल स्विच है यह किसी भी ऑब्जेक्ट के फिजिकल मूवमेंट (physical Movement ) को डिटेक्ट करके इलेक्ट्रिकल सर्किट को कण्ट्रोल करता है ,साधारण शब्दों में आपने इंडस्ट्रीस में Skip सिस्टम को देखा ही होगा ,इसमें एक लिमिट स्विच ऊपर और एक लिमिट स्विच स्किप ट्रैक के नीचे लगी होती है अब जैसे ही हम skip को मोटर द्वारा ऊपर की और मूव कराते है तो यह ऊपर की और चली जाती है लेकिन जैसे ही वह लिमिट स्विच के रोलर से टकराती है तो वह वही पर रूक जाती है क्यों की इसकी मोटर का कण्ट्रोल लिमिट स्विच के द्वारा किया गया था ठीक इसी प्रकार जब नीचे की और जाती है तो यही प्रक्रिया दोबारा होती है।
तो फिर अब आप लोगो को समझ में आ ही गया होगा की लिमिट स्विच एक प्रकार का सेफ्टी (सुरक्षा ) स्विच है जो की किसी इलेक्ट्रिकल उपकरण को कण्ट्रोल करने का काम करता है
Limit स्विच की बनावट - लिमिट स्विच निम्नाकिंत स्पेयर पार्ट्स को assembled करके बनाया जाता है -
लिमिट स्विच |
कांटेक्ट एलिमेंट
1 . लीवर
2. NO -NC कांटेक्ट Element
3. हेड
4. बॉडी
5. रोलर
6. केबल ग्लैंड (केबल इनलेट की लिए )
लिमिट स्विच की कार्य प्रणाली - जब किसी ऑब्जेक्ट में मूवमेंट होता है तो यह ऑब्जेक्ट जैसे ही लिमिट स्विच के रोलर पर टकराता है वैसे ही लीवर में मूवमेंट होता है अथार्थ यह पीछे की और चली जाती है जिससे की इसमें लगा NO - NC कांटेक्ट ACTIVATE हो जाता है जिसके कारण इलेक्ट्रिकल सर्किट से सप्लाई कट हो जाती है और हमारा इलेक्ट्रिकल ऑब्जेक्ट उसी स्थान पर स्टॉप हो जाता है। थोड़ा आसानी से समझने के लिए यहाँ एक स्किप सिस्टम का डेमो दिया जाया है इसे देख कर आप लोगो समझ जाओगे
लिमिट स्विच का उपयोग -
1. मोटर को बंद या चालू करने में2. कन्वेयर बेल्ट में सेफ्टी के लिए
3. कार मतलब गाड़ियों में
4. लिफ्ट में
5. स्पीड डिटेक्शन में
6. ऑटोमेशन एंड रोबोट में
7. किसी ऑब्जेक्ट के ट्रेवल डिटेक्शन में
और भी बहुत स्थानों और उपकरण में इसका उपयोग होता है
Comments
Post a Comment