Type Of Electric Current, इलेक्ट्रिक करंट के प्रकार
दोस्तों आज हम इलेक्ट्रिक करंट के प्रकार और इसके अंतर के बारे में चर्चा करेंगे
इलेक्ट्रिक करंट (विद्युत् धारा) दो प्रकार की होती है।
१. AC - इसका पूरा नाम Alternating Current ( प्रत्यावर्ती धारा) है।
यह वह करंट है जिसका परिमाण और दिशा समय साथ परिवर्तित होते रहता है
AC करंट sine wave दवारा दर्शाते है।
आईये AC करंट को हम ऊपर दिए गए फोटो से समझने की कोशिश करते है ,
जब करंट शून्य (0) से प्रारम्भ होकर एक Positive (+) और एक Negative (-) का cycle पूरा कर लेती है तो ऐसे हम एक cycle कहते है ,और एक सेकंड में करंट जितने cycle को पूरा करती है उसे ही फ्रीक्वेंसी कहा जाता है और इसे Hz से प्रदर्शित है। भारत में फ्रीक्वेंसी 50Hz/ सेकंड होती है।
२ . D.C. - इसका पूरा नाम direct Current (दिष्ट धारा ) है
यह वह करंट है जिसका परिमाण और दिशा दोनों समय के साथ परिवर्तित नहीं होता है।
इसलिए इसकी फ्रीक्वेंसी शून्य होती है
आइये इसे भी हम ऊपर में दिए गए चित्र से समझने की कोशिश करते है
चित्रे में साफ प्रदर्शित हो रहा है की इसमें इलेक्ट्रिक करंट की दिशा और परिमाण में समय के साथ कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है अतः यह स्थिर है।
अल्टेरनेटिंग करंट को डायरेक्ट करंट में परिवर्तित करने के लिए हम डायोड का उपयोग करते है , और अधिकतर इस करंट का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में होता है
AC और DC में अंतर , Difference Between AC & DC Current :-
1. AC को अल्टरनेटर के दवारा पैदा किया जाता है जबकि DC को डायनमो या जनरेटर के दवारा
२ AC को लम्बी दुरी तक भेज सकते है जबकि DC को नहीं
३ AC का उपयोग अधिकतर घरो और उद्योगों में होता है जबकि DC का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में
४. AC को DC में बदलने की लिए हम डायोड या RECTIFIER का उपयोग करते है जबकि DC को AC में बदलने के लिए इन्वर्टर का उपयोग किया जाता है।
५. AC की फ्रीक्वेंसी 50 Hz होती है ,जबकि DC में शून्य होती है
Comments
Post a Comment