What is The Current and Voltage, करंट और वोल्टेज में क्या अंतर है।
दोस्तों आज हम लोग इस ब्लॉग के माध्यम से यह समझने की कोशिश करेंगे की ,करंट और वोल्टेज किसे कहते है और दोनों में क्या अंतर होता है ,यहाँ पर हम यह बता दे की बहुत सारे लोगो को करंट और वोल्ट्ज में कंफ्यूज रहते है।
What is The Current ..?, करंट (धारा ) किसे कहते है ?
जैसा की हम जानते है की कोई भी चालक (कंडक्टर) में इलेक्ट्रॉन्स प्रवाहित होते रहते है और इन्ही इलेक्ट्रॉन्स के प्रवाह से इलेक्ट्रिक एनर्जी उत्पन्न होती है।
अतः किसी एक समय में किसी चालक के एक सिरे से दूसरे सरे में इलेक्ट्रॉन्स के प्रवाह (फ्लो) की दर को हम करंट कहते है ,और इनका प्रवाह हमेशा Positive चार्ज से Negative चार्ज तरफ होता है /
इलेक्ट्रिक करंट प्रवाहित होने की दिशा |
Current का मात्रक अमीटर (Ameter ) होता है जैसे हम A से प्रदर्शित करते है , इसका S.I मात्रक एम्पेयर (Ampere) या कुलाम / सेकंड होता है
करंट का मात्रक I =Q/T ,
जहां पर I = करंट की मात्रा को प्रदर्शित करता है
Q = इलेक्ट्रिकल चार्ज को प्रदर्शित करता है
T = समय को प्रदर्शित करता है
What Is The Voltage . ? वोल्टेज किसे कहते है ?
यह वह इलेक्ट्रिक force (बल) है जिसके माध्यम से किसी चालक (Conductor) में करंट प्रवाहित होती है ,अतः साधारण शब्दों में जब किसी चालक के सिरों में करंट प्रवाहित होती है तो चालक के दोनों सिरों पर करंट को आगे ले जाने में इन सिरों के बीच एक जो विभवांतर उत्पन्न होता है इसी अन्तरो को voltage कहते है।
इसे अच्छे से समझने की लिए हम एक उदहारण लेते है -
जैसे ही मान लो की एक पाइप में पानी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रही है, तो इस पानी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कुछ बल (Force) की आवश्यकता होती है ,ठीक उसी प्रकार चालक (Conductor) में भी करंट केबल के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते है और इन्हे जाने की लिए जो बल लगता है ऐसे वोल्टेज कहते है
वोल्टेज का मात्रक Volt होता है जैसे हम V से प्रदर्शित करते है।
वॉल्ट्ज और करंट में अंतर ,
वॉल्ट्ज और करंट के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है की बिना वोल्ट्ज का करंट का कोई अस्तितव नहीं है अथार्थ बिना वॉल्ट्ज के करंट किसी भी चालक में प्रवाहित नहीं हो सकती है।
Comments
Post a Comment