How To Calculate Motor Current..? मोटर का करंट निकालना सीखे
. हेलो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में सिंगल फेस (Single Phase ) मोटर और थ्री फेस (Three Phase ) मोटर का करंट निकलना सीखेंगे।
पहले हम सिंगल फेस मोटर का करंट निकलना सीखेंगे -
सिंगल फेस मोटर का करंट निकालने का फार्मूला (सूत्र) है - P = V x I x Cos𝚹
जहाँ P = मोटर की पावर है वाट (Watt ) में
V = सप्लाई वोल्टेज है ,जो की सिंगल फेस में 230 वोल्ट होती है
I = मोटर की करंट है एम्पेयर (Amp) में
Cos𝚹 = मोटर की पावर फैक्टर (Pf ) वैल्यू है जिसका मान 0. 85 होता है जो की नियत (constant ) रहता है
अब मान लेते की हमारे पास एक 2 HP की सिंगल फेस मोटर है और हमें इसका करंट निकालना है। .?
तो सबसे पहले हमें 2HP मोटर को Watt में कन्वर्ट करना पड़ेगा जिसका फार्मूला है
1 HP =746 Watt , तो 2 HP = 2 x 746 = 1492 Watt
तो यहाँ पर हमारे पास ज्ञात वैल्यू नीचे दिया गया है -
P (मोटर पावर ) = 1492 watt
V (वोल्ट ) = 230 वाल्ट AC
I (करंट ) =....? (इसकी वैल्यू हमें निकालनी है )
Cos𝚹 (Pf ) = 0.85
फॉर्मूले के अनुसार - P = V x I x Cos𝚹
1492 = 230 x I x 0. 85
1492 = 195.5 x I
I = 1492 / 195.5
I = 7. 63 Amp
तो दोस्तों इस फॉर्मूले से हमें यह मालूम गया की हमारी सिंगल फेज 2HP मोटर की करंट वैल्यू या रेटिंग 7. 63 Amp. है
अब हम थ्री फेस (Three Phase ) मोटर का करंट निकालना सीखेंगे -
थ्री फेस मोटर(Three Phase ) का करंट निकालने का फार्मूला (सूत्र) है - P = √3 x V x I x Cos𝚹
जहाँ √3 का मान = 1. 73 होता है
P = मोटर की पावर है वाट (Watt ) में
V = सप्लाई वोल्टेज है ,जो की थ्री फेस में 415 वोल्ट AC होती है
I = मोटर की करंट है एम्पेयर (Amp) में
Cos𝚹 = मोटर की पावर फैक्टर (Pf ) वैल्यू है जिसका मान 0. 85 होता है जो की नियत (constant ) रहता है
अब मान लेते की हमारे पास एक 5 HP की थ्री फेस मोटर है और हमें इसका करंट निकालना है। .?
तो सबसे पहले हमें 5 HP मोटर को Watt में कन्वर्ट करना पड़ेगा जिसका फार्मूला है
1 HP =746 Watt , तो 5 HP = 5 x 746 = 3730 Watt
तो यहाँ पर हमारे पास ज्ञात वैल्यू नीचे दिया गया है -
P (मोटर पावर ) = 3730 watt
V (वोल्ट ) = 415 वाल्ट AC
I (करंट ) =....? (इसकी वैल्यू हमें निकालनी है )
Cos𝚹(Pf ) = 0.85
√3 का मान = 1. 73
फॉर्मूले के अनुसार - P = √3 x V x I x Cos𝚹
3730 = 1. 73 x 415 x I x 0. 85
3730 = 195.5 x I
I = 3730 / 610.25
I = 6. 11 Amp
तो दोस्तों इस फॉर्मूले से हमें यह मालूम गया की हमारी थ्री फेज 5 HP मोटर मोटर की करंट वैल्यू या रेटिंग 6. 11 Amp. है
आपकी ये वेबसाइट और आपके ये ब्लॉग बहुत ही अच्छे है इस वेबसाइट से काफी जन को मदद मिलेगी क्युकी आपकी इस वेबसाइट में काफी ज्यादा न्यूज़ ब्लॉग पड़े है इससे लोगो को मदद मिलने के जयदा चान्सेस है
ReplyDeleteऔर लोग जो इसी तरह के ब्लॉग पढ़ना पसंद करते है वो हमरे वेबसाइट आवाज़े उत्तर प्रदेश में आ सकते है वह बी आपको बहुत ही बेहतरीन पोस्ट और ब्लॉग मिलते रहेंगे और हर एक तरह की सरकारी योजनाओ के अपडेट ,इल्ते रहेंगे आप हमरे वेबसाइट पे आये और नए अपडेट और नए जानकरी का लुफ्त ले
seva sindhu scheme